हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
हिस्सा
- स्रोत : अरबी
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
हिस्सा का हिंदी अर्थ
- उतनी वस्तु जिसनी कुछ अधिक वस्तु में से अलग की जाय , भाग , अंश , जैसे,—१००) के २५-२५ के चार हिस्से करो , (ख) जमीन चार हिस्सों में बँट गई , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना , —लगाना
- टुकड़ा , खंड , जैसे,—इस गन्ने के चार हिस्से करो
- उतना अंश जितना प्रत्येक को विभाग करने पर मिले , अधिक में से उतनी वस्तु जितनी बाँटे जाने पर किसी को प्राप्त हो , बखरा , जैसे,—तुम अपने हिस्से में से कुछ जमीन इसको दे दो