हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
हरे
हरे का हिंदी अर्थ
- एक बड़ा पेड़, जिसके पत्ते महुए के पत्तों की तरह चौड़े होते हैं और जिसका फल त्रिफला में का एक है।
- उक्त फल के आकार के चाँदी, सोने आदि के बनाये हुए वे टुकड़े या इसी प्रकार के और नगीने या रत्न जो मालाओं या हारों के बीच-बीच में शोभा के लिए पिरोये जाते हैं। जैसे-मोतियों की माला में सोने (या पन्ने) की हर पिरोई थीं।