हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
घबराना
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : अकर्मक क्रिया
घबराना का हिंदी अर्थ
- व्याकुल होना , अधीर या अशांत होना , चंचल होना , भय या आशंक से आतुर होना , उद्विग्न होना , जैसे,—(क) उसकी बीमारी का हाल सुन सब घबरा गए , (ख) सेना को आते देख नगरवाले घबराकर भागने लगे
- सकप काना , भौंचक्का होना , किंकर्तव्यविमूढ़ होना , ऐसी अवस्था में होना जिसमें यह न सूझ पड़े कि क्या कहें या क्या करें , हक्काबक्का होना , सिटपिटाना , जैसे,—वकील की जिरह से गवाह घबरा गया
- हड़बड़ाना , उतावली में होना , जल्दी मचाना , आतुर होना , जैसे,—घबराओ मत, थोड़ी देर में चलते हैं