Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

गयंद

  • शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग

गयंद का हिंदी अर्थ

  • बड़ा हाथी
  • दोहे का दसवाँ भेद जिसमें १३ गुरु और २१ लघु होते हैं, जैसे—राम नाम मनि दीप धरु, जीह देहरी द्वार, तुलसी भीतर बाहिरहु जौ चाहसि उँजियार, तुलसी
  • एक शाकाहारी स्तनपायी चौपाया जो अपने स्थूल और विशाल आकार तथा सूँड़ के कारण सब जानवरों से विलक्षण होता है

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'गयंद' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।