हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
गदा
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
गदा का हिंदी अर्थ
- एक प्राचीन अस्त्र का नाम जो लोहे आदि का होता है, इसमें लोहे का एक डंडा होता है जिसके एक सिरे पर खारी लट्टू लगा रहता है, इसका डंडा पकड़कर लट्टू की ओर से शत्रु पर प्रहार करते हैं
- कसरत के उपकरणों में एक, जिसमें बाँस आदि के एक मज़बूत डंडे के सिरे पर पत्थर का गोला छेदकर लगाते और उसे मुगदर की भाँति भाँजते हैं
- भिक्षुक, भिखमंगा, फ़क़ीर