Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

डोरा

  • शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग

डोरा का हिंदी अर्थ

  • रूई, सन, रेशम आदि को बटकर बनाया हुआ ऐसा खंड जो चौड़ा या मोटा न हो, पर लंबाई में लकीर के समान दूर तक चला गया हो, सूत्र, सूत, तागा, धागा, जैसे, कपड़ा सीने का डोरा, माला गूँधने का डोरा
  • धारी, लकीर, जैसे,—कपड़ा हरा है, बीच बीच में लाला डोरे हैं, क्रि॰ प्र॰—पड़ना, —होना
  • आँखों की बहुत महीन लाल नसें जो साधारण मनुष्यों की आँख में उस समय दिखाई पड़ती है जब वे नशे की उमंग में होते हैं या सोकर उठते हैं, जैसे,—आँखों में लाल डोरे कानों में बालियाँ

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'डोरा' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।