हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
धौं
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : अव्यय
धौं का हिंदी अर्थ
- एक अव्यय जो ऐसे प्रश्नों के पहले लगाया जाता है जिनमें जिज्ञासा का भाव कम और संशय का भाव अधिक होता है, विचिकित्सा सूचक एक शब्द, न जाने, कौन जाने, मालूम नहीं, कहा नहीं जा सकता
- ' तो ' ' भला ' आदि की तरह किसी बात या शब्द पर केवल जोर देने के लिए, उदा० (क) जड़ पंच मिल जेहि देह करी, करनी लखु धौं धरनीधर की, तुलसी, (ख) तुम कौन धौं पाठ पढ़े हौ लला, -घनानंद
- प्रश्न के रूप में आनेवाले दो विकल्प या संदेहसूचक वाक्यों में से दूसरे या दोनों के पहले लगनेवाला शब्द, कि, या, अथवा, (इस अर्थ में प्रायः 'कि' या 'के' के साथ आता है)