हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
ददोरा
ददोरा का हिंदी अर्थ
- त्वचा में होनेवाला एक प्रकार का विकार जिसमें उसका कोई अंश सूजकर लाल हो जाता है। चकत्ता उदा०-हँसी करति औषधि सखिनु देह ददोरनु भूलि।-बिहारी।
- मच्छर, बरे आदि के काटने पर बननेवाला उक्त प्रकार का चकत्ता। क्रि० प्र०-पड़ना। ददौरा पुं० = ददोरा।