हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
चोटा
- स्रोत : हिंदी
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
चोटा का हिंदी अर्थ
- राब का वह पसेव जो उसे कपडे में रखकर दबाने या छानने से निकलता है, इसका व्यवहार प्राय: तंबाकू या देशी शराब स्पिरिट आदि बनाने में होता, लपटा, ओआ, माठ, छोआ, जूसी
- राब से बना पतला द्रव जिसे तंबाकू आदि में डालते हैं
- राब के ऊपर उठ आने वाला शीरा , माट