हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
छेड़ना
- स्रोत : हिंदी
- शब्दभेद : क्रिया, सकर्मक क्रिया
छेड़ना का हिंदी अर्थ
- छूना या खोदना खादना, दबाना, कोंचना, जैसे,—इस फोडे को छेडना मत, दवा लगाकर छोड देना
- छू या खोद खादकर भडकाना या तंग करना, जैसे,—कुत्ते को मत छेडो, काट खायगा
- किसी को उत्तेजित करने या चिढाने के लिये उसके विरुद्ध कोई ऐसा कार्य करना जिससे वह बदला लेने के लिये तैयार हो, जैसे,—तुम पहले उसे न छेडते तो वह तुम्हारे पीछे क्यों पडता