Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

बर्फ़

  • स्रोत : फ़ारसी
  • शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग

बर्फ़ का हिंदी अर्थ

  • हवा में मिली हुई भाप के अत्यंत सूक्ष्म अणुओं की तह जो वातावरण की ठंढक के कारण आकाश में बनती और भारी होने के कारण जमीन पर गिरती है , पाला , हिम , तुषार , विशेष—गिरते समय यह प्रायः रुई की तरह मुलायम होती है और जमीन पर गिरकर अधिक ठंढक के कारण जम जाती है , जमने से पहले यदि चाहें तो इसे एकत्र करके ठोस गोले आदि के रूप में भी बना सकते हैं , जमने पर इसका रंग बिलकुल सफेद हो जाता है , ऊँचे पहाड़ों आदि पर प्रायः सरदी के दिनों में यह अघिकता से गिरती है और जमीन पर इसकी छोटी मीटी तहे जम जाती हैं जिन्हें पीछे से फावड़े आदि से खोदकर हटाना पड़ता है , क्रि॰ प्र॰—गलना , —गिरना , —पड़ना
  • पानी का ठोस रूप या जमा हुआ पानी
  • दे. बरफ़

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'बर्फ़' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।