हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
असोस
- शब्दभेद : विशेषण
असोस का हिंदी अर्थ
- जो सूखे नहीं । न सूखनेवाला । उ॰—(को) कबिरा मन का माँहिला अबला वहै असोस । देखत ही दह में परै देय किसी को दोस ।—कबीर (शब्द॰) । (ख) गोपिन कै अंसुवनु भरी सदा असोस अपार । डार डगर नै ह्वै रही बगर बगर के बार ।—बिहारी र॰, पृ॰ २९३ ।