हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
अपना
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : सर्वनाम
अपना का हिंदी अर्थ
- जिसके साथ बहुत अधिक आत्मी यता या घनिष्ठता का व्यवहार या संबंध हो, निज का
- वह जिसका अपने से संबंध या नाता हो, आत्मीय, स्वजन, जैसे— आपलोग तो अपने ही है, आपसे छिपाव क्या?—(शब्द॰)
- सम्बन्धवाचक सर्वनाम जिसका प्रयोग प्रायः विशेषण के रूप में होता है , निजका , स्वत्कीय , स्वजन , सगा