हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
अब्दाली
- स्रोत : फ़ारसी
- शब्दभेद : संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग
अब्दाली का हिंदी अर्थ
- अब्दाल का निवासी (व्यक्ति) , विशेष—अब्दाल वासी होने से अहमदशाह के नाम के आगे यह शब्द जुड़ता हैं इसने नादिरशाह के बाद भारत पर१७६९ ई॰ में आक्रमण किया था , इसका युद्ध मराठों से हुआ था जिससें मराठों की हार हुई थी , इस की उपाधि दुर्रानी भी थी