हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
आहा
- शब्दभेद : अव्यय
आहा का हिंदी अर्थ
- आश्चर्य़ और हर्षसूचक अव्यय, जैसे,— आस्चर्य—आहा ! आप ही थे, जो दीवार की आड़ से बोल रहे थे, हर्ष —आहा ! सुंदर चित्र है
- हर्ष, उल्लास आदि का सूचक शब्द
- प्रसन्नता तथा व्यंग्यबोधक शब्द