हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
आगंतुक
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : विशेषण
आगंतुक का हिंदी अर्थ
- अचानक ही कहीं या भूल-भटककर जो इधर उधर से घूमता-फिरता आ जाए जिसके घूमने की कोई निश्चित उद्देश्य या निश्चित दिशा न हो, आगमनशील
- बिना पहले से तिथि, समय आदि की सूचना दिए हुए घर में अचानक या बताकर आ पहुँचने वाला कोई प्रिय अथवा सत्कार योग्य व्यक्ति, अतिथि, मेहमान, पहुना
- वह पशु जिसके स्वामी का पता न हो