Font by Mehr Nastaliq Web

मेटा 2026 : देश के लोकप्रिय थिएटर फ़ेस्टिवल का हिस्सा बनने का मौक़ा

देश का लोकप्रिय और चर्चित रंगमंच पुरस्कार और फ़ेस्टिवल—महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स (META) का 21वाँ संस्करण जल्द ही शुरू हो रहा है। थिएटर से जुड़े कलाकार (अंतिम तिथि) 15 जनवरी 2026 तक आयोजन में अपनी नाट्य प्रस्तुति भेज सकते हैं। मेटा 2026 के सभी नाटक और संबंधित कार्यक्रम नई दिल्ली स्थित कमानी ऑडिटोरियम और श्री राम सेंटर में संपन्न होंगे। 

META—भारतीय रंगमंच की विविध विधाओं में उत्कृष्टता का उत्सव मनाने वाला देश का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मंच है। यह फ़ेस्टिवल 19 से 25 मार्च 2026 तक नई दिल्ली के प्रतिष्ठित कमानी ऑडिटोरियम और श्रीराम सेंटर में आयोजित होगा। ये दोनों स्थल पिछले दो दशकों से META के स्थायी केंद्र रहे हैं और यहाँ फ़ेस्टिवल की कई यादगार प्रस्तुतियों का मंचन हुआ है।

सालों से META ने उत्कृष्टता के एक मानक के रूप में अपनी पहचान स्थापित की है। META में इन सालों में अब तक 1500 से अधिक प्रस्तुतियाँ शामिल हो चुकी हैं और यहाँ देशभर से 7000 से अधिक रंगकर्मियों को सम्मानित किया गया है। इस आयोजन में हर वर्ष देश भर से प्राप्त सैकड़ों प्रविष्टियों में से दस प्रस्तुतियाँ चुनी जाती हैं, जिन्हें दिल्ली में मंचित किया जाता है और एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय जूरी द्वारा परखा जाता है। कुल 14 पुरस्कार श्रेणियों के साथ लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किया जाता है, जो देश में रंगमंच कला के क्षेत्र में META की व्यापक उपस्थिति को दर्शाता है। पुरस्कार की स्थायी विरासत को रेखांकित करते हुए, META को हाल ही में उदयपुर में आयोजित EEMAX ग्लोबल अवॉर्ड्स 2025 में ‘लॉन्गस्टैंडिंग आईपी’ श्रेणी में ब्रॉन्ज सम्मान मिला। 

META 2026 में समावेशिता और प्रतिनिधित्व पर भी नया ज़ोर दिया गया है, जिसके तहत स्वतंत्र नाट्य दलों, उभरते कलाकारों, पहली बार आवेदन करने वालों और छात्रों की प्रस्तुतियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे नए स्वर और युवा रंगकर्मी व्यापक मंच पा सकें।
इस अवसर पर महिंद्रा समूह के वाइस प्रेसिडेंट एवं कल्चरल आउटरीच के हेड जय शाह ने कहा, “महिंद्रा में हम हमेशा कला की परिवर्तनकारी शक्ति में विश्वास करते आए हैं, जो प्रेरित करती है, प्रश्न उठाती है और समुदायों को जोड़ती है। META इसी विश्वास के केंद्र में है। पुरस्कारों के 21वें वर्ष में प्रवेश करते हुए हमें भारतीय रंगमंच की समृद्धि और विविधता का समर्थन जारी रखने पर गर्व है। META एक ऐसा मंच बन चुका है जो केवल उत्कृष्टता का उत्सव नहीं मनाता, बल्कि उस रचनात्मक चेतना को भी पोषित करता है जो हमारी सांस्कृतिक पहचान को परिभाषित करती है। हमें देश भर से सशक्त कहानियों और दूरदर्शी रंगकर्मियों की अगली पीढ़ी की खोज का इंतज़ार है।”

आगामी संस्करण पर अपने विचार साझा करते हुए टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर संजॉय के. रॉय ने कहा, “पिछले दो दशकों में META खोज की एक असाधारण यात्रा में विकसित हुआ है। यह साहसिक विचारों वाले नाटककारों, अद्भुत नियंत्रण वाले अभिनेताओं, विशिष्ट दृष्टि वाले निर्देशकों और मंचकला की सीमाओं को नए सिरे से परिभाषित करने वाले डिज़ाइनरों की खोज की यात्रा है। यह भारत की सबसे प्रभावशाली रंगमंच परंपराओं और समकालीन अभिव्यक्तियों का संगम स्थल बन गया है। 21वें संस्करण में क़दम रखते हुए हम पुराने और नए, दोनों तरह के कलाकारों का स्वागत करने और उस रचनात्मकता का उत्सव मनाने के लिए उत्साहित हैं जो भारतीय रंगमंच की कहानी को निरंतर आकार देती रही है।”

ध्यान दीजिए :

आवेदन की अंतिम तिथि : 15 जनवरी 2026
पात्रता मानदंड : 1 जनवरी 2021 से 15 जनवरी 2026 के बीच भारत में मंचित नाटक पात्र हैं। अधिक जानकारी के लिए देखें : https://metawards.com/application-2026
आवेदन कैसे करें : विस्तृत दिशा-निर्देशों और आवेदन फ़ॉर्म के लिए आधिकारिक META वेबसाइट पर जाएँ। आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करें :
https://metawards.com/registration#/addApplications

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

बेला लेटेस्ट