Font by Mehr Nastaliq Web

कारगिल विजय की शौर्यगाथा दर्शाती फ़ोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ

26 जुलाई 2024 को—कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगाँठ है। इस अवसर पर देश भर में ‘कारगिल विजय रजत जयंती महोत्सव’ मनाया जा रहा है। भारत सरकार की इस पहल पर नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के संयुक्त प्रयासों से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन गेट नंबर दो और तीन के पास व्यूअर्स गैलरी में 12 से 26 जुलाई 2024 तक फ़ोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।

फ़ोटो प्रदर्शनी का उद्देश्य वर्ष 1999 में हुए कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सशस्त्र सेना के पराक्रम को प्रदर्शित करना है और उन वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है—जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी जान की क़ुर्बानी दी। प्रदर्शनी में शामिल तस्वीरों को भारतीय सेना की तरफ़ से उपलब्ध करवाया गया है। साथ ही यहाँ एक बुक रीडिंग कॉर्नर बनाया गया है, जहाँ यात्री—कारगिल युद्ध से जुड़ी एनबीटी, इंडिया की पुस्तकें पढ़ सकते हैं।

शुक्रवार,12 जुलाई 2024 को प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया के अध्यक्ष मिलिंद सुधाकर मराठे ने कहा—

1999 कारगिल युद्ध के दौरान जो बच्चे थे, आज वे युवा हो गए हैं और उन्हें कारगिल युद्ध के बारे में पूरी जानकारी हो, इसके लिए इस फ़ोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस प्रदर्शनी के तीन भाग हैं—पहले में परमवीर चक्र, महावीर चक्र, वीर चक्र और अन्य वीरता पुरस्कारों से सम्मानित वीरों की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है।

दूसरे भाग में उन वीरों के पत्रों का संकलन है जो कारगिल युद्ध में जाने से पहले वीरों ने अपने परिवार के सदस्यों को लिखे थे। उन पत्रों में देश-प्रेम का भाव है।

तीसरे भाग में कारगिल विजय की कभी ना भूलने वाली यादों को फ़ोटो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।

डीएमआरसी के प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन अनुज दयाल ने कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सशस्त्र सेना की वीरता, साहस और जज़्बे को याद करते हुए कहा—

कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने विषम परिस्थितियों में पाकिस्तानी घुसपैठियों का सामना किया और दुश्मन को खदेड़ा। भारत के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि एनबीटी, इंडिया पुस्तकों के माध्यम से इतिहास को संरक्षित कर रहे हैं, उसे जानने के लिए युवाओं को बढ़ावा दे रहे हैं।

इस प्रदर्शनी में एक ख़ास बात यह भी है कि जो सैनिक युद्ध में शहीद हुए, वे जैसा वहाँ महसूस कर रहे थे, उन्होंने उसे अपने परिवार के नाम लिखी चिट्ठियों में दर्शाया है। राजीव चौक मेट्रो स्टेशन सबसे व्यस्ततम मेट्रो स्टेशन है। यहाँ एनबीटी, इंडिया ने फ़ोटो और पुस्तक प्रदर्शनी से कारगिल युद्ध के गुमनाम वीरों के बारे में जानने के लिए बच्चों और युवाओं को प्रेरित किया है। जिन जवानों ने देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया, हमारा यह प्रयास है कि युवा पीढ़ी उससे प्रेरणा ले और अपने अंदर देशभक्ति की भावना को जागृत करे।

इस कार्यक्रम के दौरान पचास से अधिक स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया। उनके लिए एनबीटी, इंडिया की तरफ़ से कथावाचन, कैरीकेचर और कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

12 से 26 जुलाई तक आयोजित इस प्रदर्शनी को देखने के लिए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर दो और तीन का उपयोग कर व्यूअर्स गैलरी में पहुँचा जा सकता है। इसके लिए मेट्रो टिकट लेने की आवश्यकता नहीं है। इसमें प्रवेश नि:शुल्क है।

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

07 अगस्त 2025

अंतिम शय्या पर रवींद्रनाथ

07 अगस्त 2025

अंतिम शय्या पर रवींद्रनाथ

श्रावण-मास! बारिश की झरझर में मानो मन का रुदन मिला हो। शाल-पत्तों के बीच से टपक रही हैं—आकाश-अश्रुओं की बूँदें। उनका मन

10 अगस्त 2025

क़ाहिरा का शहरज़ाद : नजीब महफ़ूज़

10 अगस्त 2025

क़ाहिरा का शहरज़ाद : नजीब महफ़ूज़

Husayn remarked ironically, “A nation whose most notable manifestations are tombs and corpses!” Pointing to one of the p

08 अगस्त 2025

धड़क 2 : ‘यह पुराना कंटेंट है... अब ऐसा कहाँ होता है?’

08 अगस्त 2025

धड़क 2 : ‘यह पुराना कंटेंट है... अब ऐसा कहाँ होता है?’

यह वाक्य महज़ धड़क 2 के बारे में नहीं कहा जा रहा है। यह ज्योतिबा फुले, भीमराव आम्बेडकर, प्रेमचंद और ज़िंदगी के बारे में भी

17 अगस्त 2025

बिंदुघाटी : ‘सून मंदिर मोर...’ यह टीस अर्थ-बाधा से ही निकलती है

17 अगस्त 2025

बिंदुघाटी : ‘सून मंदिर मोर...’ यह टीस अर्थ-बाधा से ही निकलती है

• विद्यापति तमाम अलंकरणों से विभूषित होने के साथ ही, तमाम विवादों का विषय भी रहे हैं। उनका प्रभाव और प्रसार है ही इतना ब

22 अगस्त 2025

वॉन गॉग ने कहा था : जानवरों का जीवन ही मेरा जीवन है

22 अगस्त 2025

वॉन गॉग ने कहा था : जानवरों का जीवन ही मेरा जीवन है

प्रिय भाई, मुझे एहसास है कि माता-पिता स्वाभाविक रूप से (सोच-समझकर न सही) मेरे बारे में क्या सोचते हैं। वे मुझे घर में

बेला लेटेस्ट