यूरोप में मेरा प्रथम पर्यटन
तीसवाँ पुष्प
वर्तमान युग में यूरोप संसार का ज्ञानोद्यान है। यहीं के फूल पृथ्वी के भिन्न-भिन्न भागों में ले जाकर लगाए गए और उनके द्वारा भिन्न-भिन्न प्रदेशों में सौरभ-प्रसार हुआ। संयुक्त राज्य अमरीका में बसे हुए लोग यूरोप से ही गए थे। इसी प्रकार कनाडा,