Font by Mehr Nastaliq Web

गुरु नानक के उद्धरण

यदि लाग का प्रयोग न किया जाए तो नए वस्त्र पर सुंदर पक्का रंग नहीं चढ़ता, जो लाग के प्रयोग से चढ़ता है। इस तरह यदि कोरे मन को प्रभु के नाम-रंग में सुंदर रंग देना हो तो पहले इसे ईश्वर के भय रूपी खुंभ में रखें, फिर मेहनत और उद्यम की पनाह दें।