Font by Mehr Nastaliq Web

महात्मा गांधी के उद्धरण

शुद्ध भक्ति का प्रायः लोप हो गया है क्योंकि भक्तों ने भक्ति को सस्ता बना दिया है। भगवान् तो कहता है कि भक्त वही बन सकता है जो सुधन्वा की तरह उबलते हुए तेल में कूद पड़े और हँसे अथवा जो प्रह्लाद की तरह प्रसन्न बदन जलते हुए स्तंभ को भेंट करे जैसे परम मित्र की।