लास्ज़लो क्रास्ज़्नाहोरकाई के उद्धरण
सवालों और जवाबों के बजाए मेरी दिलचस्पी इसमें ज़्यादा है कि मैं संशय की स्थिति में बना रहूँ। पिछले पाँच सालों से मेरा मुख्य काम यही रहा है कि मैं ख़ुद को संशय की स्थिति में रखूँ। किसी अंतिम निर्णय पर पहुँचने के बजाय अपने सवालों और जवाबों पर संशय करूँ।
-
संबंधित विषय : जीवन