Avdhesh Kumar's Photo'

अवधेश कुमार

देहरादून, उत्तराखंड

अज्ञेय द्वारा संपादित ‘चौथा सप्तक’ के कवि। चित्रकला में भी सक्रिय रहे।

अज्ञेय द्वारा संपादित ‘चौथा सप्तक’ के कवि। चित्रकला में भी सक्रिय रहे।

अवधेश कुमार का परिचय

‘चौथा सप्तक’ में शामिल कवि अवधेश कुमार का जन्म वर्ष 1945 में देहरादून में हुआ। उनका एक काव्य-संग्रह और एक कहानी-संग्रह प्रकाशित है। उनके बारे ने अधिक सूचनाएँ प्राप्त नहीं होतीं और वह जैसे कविता-क्षेत्र से लापता कर दिए कवियों की एक श्रेणी बनाते हैं। 

उनके संबंध में सदानीरा पत्रिका में प्रकाशित यह टिप्पणी ग़ौरतलब है— ‘‘अवधेश कुमार सबसे ख़राब सप्तक के सबसे बेहतर कवि हैं। कविता की नई दुनिया और पीढ़ी उनके बारे में कम जानती है। उनके बारे में सूचनाएँ और उनकी चीज़ें दृश्य में नहीं हैं। ‘जिप्सी लड़की’ नाम से आया उनका संग्रह अब अप्राप्य है। दरअस्ल, अवधेश कुमार सरीखे कवियों की भी हिंदी में एक परंपरा है या कहें इलाक़ा है। इस इलाक़े में घुसना हिंदी कविता के उस तहख़ाने में घुसने जैसा है, जहाँ कई बेहतरीन कवि घुटकर ख़त्म हो गए। इस प्रकार के कवियों में दिलचस्पी; सहमति, स्वीकृति और सर्वानुमति को संदेह से देखने के लिए बाध्य कर सकती है—इसलिए हिंदी-वृत्त इन्हें बाहर रखता है।’’ 

संबंधित टैग

Recitation

जश्न-ए-रेख़्ता (2023) उर्दू भाषा का सबसे बड़ा उत्सव।

पास यहाँ से प्राप्त कीजिए