Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

यमदंष्ट्रा

  • स्रोत : संस्कृत
  • शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग

यमदंष्ट्रा का हिंदी अर्थ

  • वैद्यक के अनुसार आश्विन, कार्तिक, और अगहन के लगभग का कुछ विशिष्ट काल, जिसमें रोग और मृत्यु आदि का विशेष भय रहता है और जिसमें अल्प भोजन तथा विशेष संयम आदि का विधान है, कुछ लोगों के मत से यह समय कार्तिक के अंतिम आठ दिनों और अगहन के आरंभिक आठ दिनों का है; और कुछ लोगों के मत से आश्विन के अंतिम आठ दिन और पूरा कार्तिक मास इसके अंतर्गत है
  • यमक दाँत', आयुर्वेदक अनुसार कातिक-अगहनक बीचक दू सप्ताह जाहिमे रोग आ मृत्यु अधिक होइत अछि

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'यमदंष्ट्रा' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।