हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
विवतन
- शब्दभेद : संज्ञा
विवतन का हिंदी अर्थ
- १. परिभ्रमण । घूमना । फिरना । २. नाच । नृत्य । ३. चक्कर काटना । परिक्रमण । ४. लुढ़कना । ५. इधर से उधर करवटें बदलना । विविध प्रकार के संताओं और स्थितियों में से गुजरना । उ॰—विकल विवर्तनों से श्रमित नमित सा ।—लहर, पृ॰ ६२ । ७. विद्यमान रहना । रहना (को॰) । ८. संमान के साथ अभिवादन (को॰) । ९. परिवर्तित दशा (को॰) । १०. प्रदक्षिणा । परिक्रमा (को॰) ।