Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

विषमज्वर

  • शब्दभेद : संज्ञा

विषमज्वर का हिंदी अर्थ

  • १. वैद्यक के अनुसार एक प्रकार का ज्वर जो होता तो नित्य है, पर जिसके आने का कोई समय नियत नहीं होता । उ॰—जो ज्वर छोड़ दे और फिर आ जावे उसके विषमज्वर कहते हैं ।—माधव॰, पृ॰ २० ।विशेष—इस ज्वर में तापमान भी समान नहीं रहता और नाड़ी की गति भी सदा एक सी नहीं रहती, बराबर बदलती रहती है । इसलिये इसे विषमज्वर कहते हैं । ज्वर का यह रूप किसी साधारण ज्वर के बिगड़ने अथवा पूरी तरह अच्चे न होने पर कुपथ्य करने के कारण होता है । वैद्यक में इसके अनेक भेद कहे गए हैं । जैसे—संतत, सतत, तृतीयक, चतुर्थक आदि ।२. जाड़ा देकर आनेवाला ज्वर । जूड़ी बुखार । ३. क्षयी रोग में होनेवाला ज्वर ।

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'विषमज्वर' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।