हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
विषमज्वर
- शब्दभेद : संज्ञा
विषमज्वर का हिंदी अर्थ
- १. वैद्यक के अनुसार एक प्रकार का ज्वर जो होता तो नित्य है, पर जिसके आने का कोई समय नियत नहीं होता । उ॰—जो ज्वर छोड़ दे और फिर आ जावे उसके विषमज्वर कहते हैं ।—माधव॰, पृ॰ २० ।विशेष—इस ज्वर में तापमान भी समान नहीं रहता और नाड़ी की गति भी सदा एक सी नहीं रहती, बराबर बदलती रहती है । इसलिये इसे विषमज्वर कहते हैं । ज्वर का यह रूप किसी साधारण ज्वर के बिगड़ने अथवा पूरी तरह अच्चे न होने पर कुपथ्य करने के कारण होता है । वैद्यक में इसके अनेक भेद कहे गए हैं । जैसे—संतत, सतत, तृतीयक, चतुर्थक आदि ।२. जाड़ा देकर आनेवाला ज्वर । जूड़ी बुखार । ३. क्षयी रोग में होनेवाला ज्वर ।