हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
व्य़ुत्थान
- शब्दभेद : संज्ञा
व्य़ुत्थान का हिंदी अर्थ
- १. स्वतंत्र या स्वाधीन होकर काम करना । २. किसी के विरुद्ध आचरण करना । खिलाफ चलना । ३. रूकावट ड़ालना । रोकना । ४. समाधि । ५. एक प्रकार का नृत्य । ६. योग के अनुसार चित्त की क्षिप्त, मूढ़ और विक्षिप्त ये तीन अवस्थाएँ या चित्तभूमियाँ जिनमें योग का साधन नहीं हो सकता । इन भूमियों में चित्त बहुत चंचल रहता है । ७. महत सक्रियता । सचेष्टता (को॰) । ८. हाथी को उठने के लिये प्रेरित करना (को॰) । ९. किसी से दबना या नीचा देखना (को॰) । १०. खंड़न । विरोध (को॰) ।