हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
उपाय
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
उपाय का हिंदी अर्थ
- वह कार्य या प्रयत्न जिससे अभीष्ट तक पहुँचा जाए, पास पहुँचना, निकट आना
- वह जिससे अभीष्ठ तक पहुँचे, साधन, युक्ति, तदबीर, तरक़ीब
- राजनीति में शुत्र पर विजय पाने की सुक्ति, ये चार हैं, साम (मैत्री), भेद (फूट डालना), दंड (आक्रमण) और दान (कुछ देकर राज़ी करना), युद्ध-विजय हेतु व्यूह रचना