हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
उचकना
- शब्दभेद : अकर्मक क्रिया
उचकना का हिंदी अर्थ
- ऊँचा होने के लिये पैर के पंजों के बल एँडी उठाकर खड़ा होना, कोई वस्तु लेने या देखने के लिये शरीर को उठाना और सिर ऊँचा करना, जैसे,— (क) दीवार की आड़ से क्या उचक उचककर देख रहे हो, (ख) वह लड़का टोकरे में से आम निकालने के लिये उचक रहा है
- उछलना, कूदना
- उछलकर लेना , लपककर छीपना , उठाकर चल देना , जैसे—जो चीज होती है तुम हाथ से उचक ले जाते हो , संयो॰ क्रि॰—ले जाना