हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
उच्चैश्रवा
- शब्दभेद : संज्ञा
उच्चैश्रवा का हिंदी अर्थ
- इंद्र का सफेद घोड़ा जिसके खड़े खड़े कान और सात मुँह थे । यह समुद्र में से निकले हुए चौदह रत्नों में था । उ॰—एक बेर सूर्यपुत्र उच्चैश्रवा अश्वारूढ़ होकर विष्णु के दर्शनार्थ बैकुंठ को गया । कबीर ग��रं॰, पृ॰ १८८ ।