हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
तीसी
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
तीसी का हिंदी अर्थ
- डेढ़ हाथ ऊँचा एक पौधा जिसमें नीले रंग के फूल तथा मटमैले रंग के गोल और घुंडीदार बीज होते हैं; नीलपुष्पी; अलसी; क्षुमा; उमा; पार्वती, अलसी नामक तेलहन, उक्त बीज जो वैद्यक के अनुसार वात, पित, और कफ़नाशक होते हैं, वि॰ दे॰ 'अलसी'
- फल आदि गनने का एक मान जो तीस गहियों अर्थात् एक सौ पचास का होता है
- एक प्रकार की छेनी जिससे लोहे की थालियों आदि पर नकाशी करते हैं