Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

ठोकर

  • स्रोत : हिंदी
  • शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग

ठोकर का हिंदी अर्थ

  • वह चोट जो किसी अंग विशेषतः पैर में किसी कड़ी वस्तु के जोर से टकराने से लगे, आघात जो चलने में कंकड़, पत्थर आदि के धक्के से पैर में लगे, ठेस, क्रि॰ प्र॰—लगना
  • रास्ते में पड़ा हुआ उभरा पत्थर वा कंकड़ जिसमें पैर रुककर चोट खाता है
  • वह कड़ा आघात जो पैर या जूते के पंजे से किया जाय, जोर का धक्का जो पैर के अगले भाग से मारा जाय, जैसे,—एक ठोकर देंगे होश ठीक हो जायँगे, क्रि॰ प्र॰—मारना, —लगाना

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'ठोकर' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।