हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
थरपना
- शब्दभेद : सकर्मक क्रिया
थरपना का हिंदी अर्थ
- स्थापित करना । प्रतिष्ठित करना । स्थापना । उ॰—दरिया साँचा सूरमा, अरि दल घालै चूर । राज थरपिया राम का, नगर बसा भरपूर ।— दरियां बानी, पृ॰, १३ । (ख) बंधन जाल जुक्त जम दीनी, कीनी काल थरपना ।—रसी॰ श॰, पृ॰ २२६ ।