Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

तेह

  • शब्दभेद : संज्ञा

तेह का हिंदी अर्थ

  • १. क्रोध । गुस्सा । उ॰—हम हारी कै कै हहा पायन पारयो प्यैरु । लेहु कहा अजहूँ किए तेह तरेरे त्यौरु ।—बिहारी (शब्द॰) । २. अहंकार । घमंड । ताव । उ॰—आवै तेह वश भूप करहिं हठ पुनि पाछे पछितैहैं । अवधकिशोर समान और बर जन्म प्रयंत न पैहैं ।—रघुराज (शब्द॰) । ३. तेजी । प्रचंडता । उ॰— शेष भार खाइकै उतारै फन हु ते भूमि कमठ बराह छोड़ि भागैं क्षिति जेह को । भानु सितभानु तारा मंडल प्रतीचि उवैं सोखै सिंधु बाडव तरणि तजै तेह को—रघुराज (शब्द॰) ।

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'तेह' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।