हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
तक
- शब्दभेद : अव्यय
तक का हिंदी अर्थ
- एक विभक्ति जो किसी वस्तु या व्यापार की सीमा अथवा अवधि सूचित करती है, पर्यत, जैसे,—वे दिल्ली तक गए हैं, परसों तक ठहरो, दस रुपए तक दे देंगे
- कार्य, समय और स्थल का सीमावाचक अव्यय; पर्यंत, जैसे- आप कब तक आएँगे, आप कहाँ तक जाएँगे
- संज्ञाओं अथवा संज्ञाओं के समान प्रयुक्त होनेवाले शब्दों के साथ लगकर अवधि, सीमा आदि का अन्तिम या अधिकतम छोर सूचित करनेवाला एक संबंध सूचक अव्यय