हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
स्याही
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
स्याही का हिंदी अर्थ
- एक प्रसिद्ध रंगीन तरल पदार्थ जो प्रायः काला होता है और जो लिखने, छापने आदि के काम में आता है , लिकने या छापने की रोशनाई , मसि
- कालापन , कालिमा, कालिख
- बदनामी का टीका , कलंक , कालिख , कालिमा , जैसे,—उसने अपने बाप दादों के नाम पर स्याही पोत दी , क्रि॰ प्र॰—पोतना , —फेरना , —लगना , —लगाना , —लेपना