हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
स्वयप्रकाश
- शब्दभेद : संज्ञा
स्वयप्रकाश का हिंदी अर्थ
- १. वह जो आप ही आप बिना किसा दूसरे की सहायता के प्रकाशित हो । उ॰—(क) जो आप स्वयप्रकाश और सूर्यादि तेजस्वी लोकों का प्रकाश करनेवाला है, इससे उस इश्वर का नाम 'तेजस' है ।—सत्यार्थ॰ (शब्द॰) । (ख) "सो उस परम शक्तिमान सर्वज्ञ स्वयंप्रकाश परमात्मा के समीप जाते ही प्रश्न शक्ति से रहित काष्ठवत् मौन होके खड़ा रहा ।—केनोपनिषद् (शब्द॰) । २. परमात्मा । परमेश्वर ।