हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
स्वत्व
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
स्वत्व का हिंदी अर्थ
- किसी वस्तु को पाने, पास रखने या व्यवहार में लाने की योग्यता जो न्याय और लोकरीति के अनुसार किसी को प्राप्त हो, किसी वस्तु को अपने अछिकार में रखने, काम में लाने या लेने का अधिकार, अधिकार, हक, जैसे,—(क) इस संपत्ति पर हमारा स्वत्व है, (ख) उन्होंने अपनी पुस्तक का स्वत्व बेच दिया, (ग) भारतवासी अपने स्वत्वों के लिये आंदोलन कर रहे हैं
- 'स्व' का भाव, अपना होने का भाव
- स्वतंत्रता, स्वाधीनता