Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

स्वरुप

  • शब्दभेद : संज्ञा

स्वरुप का हिंदी अर्थ

  • १. आकार । आकृति । शक्ल । उ॰—अपने अंश आप हरि प्रकटे पुरुषोत्तम निज रूप । नारायण भुव भार हरो है आति आनंद स्वरूप ।—सूर (शब्द॰) । २. किसी व्यक्ति की अपनी प्रतिकृति या मूर्ति । मूर्ति या चित्र आदि । उ॰— हिय में स्वरूप सेवा करि अनुराग भरे ठरे ओर जीवनि की जीवन को दीजिए ।—नाभा (शब्द॰) । ३. देवताओं आदि का धारण किया हुआ रूप । ४. वह जो किंसी देवता का रूप धारण किए हो । ५. पंडित । विद्वान् । ६. स्वभाव । ७. आत्मा । ८. विशिष्ट ��क्ष्य या उद्देश्य ।

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'स्वरुप' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।