हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
स्वर
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
स्वर का हिंदी अर्थ
- प्राणी के कंठ से अथवा किसी पदार्थ पर आघात पड़ने के कारण उत्पन्न होने वाला शब्द जिसमें कुछ कोमलता, तीव्रता, मृदुता, कटुता, उदात्तता, अनुदात्तता आदि गुण हों, जैसे—(1) मैंने आपके स्वर से ही आपको पहचान लिया था, (2) दूर से कोयल का स्वर सुनाई पड़ा, (3) इस छड़ को ठोंकने पर कैसा अच्छा स्वर निकलता है
- संगीत में वह शब्द जिसका कोई निश्चित रूप हो और जिसकी कोमलता या तीव्रता अथवा उतार-चढ़ाव आदि का सुनते ही सहज में अनुमान हो सके, सुर
- (व्याकरण) वह वर्णात्मक शब्द जिसका उच्चारण आपसे आप स्वतंत्रतापूर्वक होता है और जो किसी व्यंजन के उच्चारण में सहायक होता है