हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
स्वच्छंदतावाद
- शब्दभेद : संज्ञा
स्वच्छंदतावाद का हिंदी अर्थ
- नवीनता, वैयाक्तिकता, असाधारणता, भव्यता आदि के चित्रण को काव्य का प्रधान लक्षण मानने का सिद्धांत जिसके अनुसार रचना में परंपरा और नियम का विरोध तथा अस्पष्टता को प्रश्रय दिया जाता है । उ॰—काव्य की पुरानी बँधी रूढ़ियों को हटाकर केवल मुक्त कल्पना और भावों की अप्रतिबद्ध गति को लेकर योरप में स्वच्छंदतावाद (रोमांटिसिज्म) का प्रचार हुआ ।—चिंतामणि, भा॰ २, पृ॰ १०८ ।