हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
सुगंध
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
सुगंध का हिंदी अर्थ
- अच्छी और प्रिय महक , सुवास , सौरभ , खुशबु , विशेष दे॰ 'गंध' , क्रि॰ प्र॰—आना , —उड़ना , —निकलना , —फैलना , विशेष—यह शब्द संस्कृत में पुंलिंग हैं पर हिंदी में इस अर्थ में स्त्रीलिंग ही बोलते हैं
- वह पदार्थ जिससे अच्छी महक निकलती हो , क्रि॰ प्र॰—मलना , —लगाना
- गंधतृश , गंधेड घास , रसघास , अगिया घास