हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
सुदती
- शब्दभेद : विशेषण
सुदती का हिंदी अर्थ
- सुंदर दाँतोंवाली स्त्री । सुदंता । सुंदरी । उ॰— (क) धीर धरो सोच न करो मोद भरो यदुराय । सुदति सँदेसे सनि रही अधरनि मैं मुसुकाय ।—शृं॰ सत (शब्द॰) । (ख) भौन भरी सब संपति दंपति श्रीपति ज्यों सुख सिंधु में सोवै । देव सो देवर प्राण सो पूत सुकौन दशा सुदती जिहि रोवै ।—केवश (शब्द॰) ।