Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

सु

  • स्रोत : संस्कृत
  • शब्दभेद : उपसर्ग

सु का हिंदी अर्थ

  • एक उपसर्ग जो संज्ञा के साथ लगकर विशेषण का काम देता है, जिस शब्द के साथ यह उपसर्ग लगता है, उसमें (१) अच्छा, बढ़िया, भला, श्रेष्ठ, जैसे, सुगंधित; (२) सुंदर मनोहर, जैसे; सुकेशी, सुमध्यमा; (३) खुब, सर्वथा, पूरी तरह, ठीक प्रकार से; जैसे, सुजीर्ण; (४) आसानी से, सुभीते से, तुरंत, जैसे,—सुकर, सुलभ; (५) अत्यधिक, बहुत अधिक, जैसे, सुदारुण सुदीर्घ आदि का भाव आ जाता है, जैसे— सुनाम, सुपंथ, सुशील, सुवास आदि
  • सुंदर, अच्छा
  • उत्तम, श्रेष्ठ, संमानयोग्य

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'सु' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।