हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
स्थ
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : अव्यय
स्थ का हिंदी अर्थ
- 'स्था' धातु का एक प्रकार का कृदंत रूप जो शब्दों के अंत में लगकर नीचे लिखे अर्थ देता है—(1) स्थित, कायम, जैसे—गंगातटस्थ भवन (2) उपस्थित, वर्तमान, विद्यमान, मौजूद, जैसे—उन्हें बहुत से श्लोक कंठस्थ हैं (3) रहने वाला, निवासी, जैसे—काशीस्थ पंडितों ने यह व्यवस्था दी (4) लगा हुआ, लीन, रत, जैसे—वे ध्यानस्थ हैं
- स्थान, जगह
- देखिए : स्थित