हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
श्रौतसूत्र
- शब्दभेद : संज्ञा
श्रौतसूत्र का हिंदी अर्थ
- यज्ञादि के विधानवाले सुत्र । कल्प ग्रंथ का वह अंश जिसमें पौर्णमास्येष्टि से लेकर अश्वमेध पर्यत यज्ञों का विधान है ।विशेष—दो प्रकार के बैदिक सूत्रग्रंथ मिलते हैं—श्रौतसूत्र और गृह्मसूत्र । श्रोत सूत्रों में यज्ञों का विधान है । सूत्रकार कई हैं । जैसे,—आश्वलायन, आपस्तंब, कात्यायन, द्राह्मयण ।