हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
संध्यक्षर
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
संध्यक्षर का हिंदी अर्थ
- दो स्वरों का ऐसा अनुक्रम जो मिलकर एक आक्षरिक शिखर का निर्माण करते हैं और जिसके उच्चारण में जिह्वा एक स्वर की स्थिति में आते ही दूसरे स्वर की स्थिति में विसर्पण करती है, जैसे- 'अइ' (भइया), 'अउ' (कउआ)