हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
साई
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
साई का हिंदी अर्थ
- किसी कार्य के संपादन के लिए बात पक्की होने पर दिया जाने वाला अग्रिम धन, वह धन जो गाने बजानेवाले या इसी प्रकार के और पेशेकारों को किसी अवसर के लिये उनकी नियुक्ति पक्की करके, पेशगी दिया जाता है , पेशगी , बयाना , क्रि॰ प्र॰—देना , —पाना , —मिलना , —लेना
- वह सहायता जो किसान एक दूसरे को दिया करते हैं
- एक प्रकार का कीड़ा जिसके घाव पर बीट कर देने से घाव में कीड़े पैदा हो जाते है