हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
सागा
सागा का हिंदी अर्थ
- वह पतला तंतु जो ऊन, रूई, रेशम आदि को तकले आदि पर कातने से तैयार होता है।। सूत
- इस प्रकार काते हए तंतुओं या सूतों को बटकर तैयार किया हआ वह रूप जिससे कपड़े सीये या मालाएँ आदि गूंथी जाती हैं। मुहा०-कपड़े में तागा डालना = (क) सीये जानेवाले कपड़े में दूर-दूर पर कच्ची सिलाई करना। (ख) दे० ' तागना '।