हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
पूतना
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
पूतना का हिंदी अर्थ
- (पुराण) एक प्रसिद्ध राक्षसी जो कृष्ण को मारना चाह रही थी, एक दानवी जो कंस के भेजने से बालक श्रीकृष्ण को मारने के लिये गोकुल आई थी
- सुश्रुत के अनुसार एक बालग्रह या बालरोग , बच्चों का एक क्षुद्ररोग विशेष—यह बालघातक रोग है , इसमें बच्चे को दिन रात में कभी अच्छी नींद नहीं आती , पतले और मैले रँग के दस्त होते रहते हैं , शरीर से कौवे की सी गंध आती है, बहुत प्यास लगती और कै होती है तथा रौंगटे खड़े रहते हैं
- कार्तिकेय की एक मातृका का नाम, (पुराण) कार्तिकेय की एक अनुचरी